जालंधर (साँझा पंजाब टीवी ब्यूरो) : हाल ही में तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने हर किसी को कंपाकर रख दिया. दोनों देशों में जहां देखों वहां तबाही का मंजर रौंगटे खड़े कर देता है. इस आपदा में अब तक यहां हजारों जिंदगियां मौत के आगोश में समा चुकी हैं और कई अभी भी मलबे में दबी हुई हैं.
दुनियाभर के लोग तुर्की और सीरिया की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं इसी क्रम में कुदरत के इस हादसे पर जालंधर के समाज सेवक रूबल संधू ने तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और हमेशा की तरह इस बार भी पीड़ितों की सहायता करने का निश्चय किया है।
रूबल संधू ने तुर्की एम्बेसी के Mr.Gibbs से मिलकर पीड़ितों के लिए जरूरत के अनुसार जरूरतमंदों को कपड़े, राशन और अन्य आवश्यक सामान सहायता के रूप में लेकर जाने की पेशकश की। रूबल संधू ने कहा कि तुर्की और सीरिया में भूकंप से हुई जान-माल की भारी क्षति के कारण वहां रहने वाले नागरिकों के प्रति हार्दिक सहानुभूति है । उन्होंने हादसे का शिकार हुए परिवारों को इस सदमे को झेलने और घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की.