– ‘आप’ की नीतियों और मान सरकार के कार्यों से प्रभावित विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों ने पकड़ा ‘आप’ का झाडू
– ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने पार्टी में करवाया शामिल, किया स्वागत
जालंधर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से किये जा रहे जोरदार चुनाव प्रचार को लेकर रैलियों का दौर जारी है, वहीं ‘आप’ की नीतियों ओर मान सरकार के कार्यों से प्रभावित अन्य पार्टियों के नेता और समर्थक पार्टी में लगातार शामिल हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के पंजाब महासचिव हरचंद सिंह बर सटबर्स्ट के नेतृत्व में जालंधर लोकसभा के शाहकोट हल्के के गांव गीदड़ पिंडी गांव में एक विशाल चुनावी रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में गांव वासियों व पार्टी वर्करों ने शिरकत की।
‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में यहां गांव गीदड़ पिंडी में आयोजित रैली के दौरान विभिन्न पार्टियों के नेता अपने समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया और स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने वाले विभिन पार्टियों की नेताओं और समर्थकों आम आदमी पार्टी की नीतियों और पंजाब सरकार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया और ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का दावा किया।
‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने रैली को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी और अंबानी का 6.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया और कई अन्य व्यवसायों को खत्म करने की कोशिश की। हरचंद सिंह बरसट दे अपने संबोधन में आगे बताया कि कैसे देश का अनदाता किसान राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ता रहा, कैसे केंद्र सरकार ने पंजाब मंडी बोर्ड की 3200 करोड़ रुपये रोक रखे हैं, जिससे मंडियों का विकास और कई अन्य कार्य ठप पड़े हैं।
‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने रैली को संबोधित करते हुए लोगों से ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को अपना नुमाइंदा बनाकर जालंधर उपचुनाव जिताने की अपील की। इस मौके पर विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा, विधायक दविंदर सिंह लाडी ढोस, सरबजीत सिंह जिलाध्यक्ष ग्रामीण, रतन सिंह कक्कड़ कलां विधानसभा हल्का प्रभारी, तेजिंदर सिंह रामपुरा मौजूद रहे। इसके अलावा पार्टी में शामिल होने वाले जत्थेदार मुख्तियार सिंह, शरणजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह, बचन सिंह, महेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, मंगल सिंह, भजन सिंह, अजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।