जालंधर उपचुनाव: सुशील रिंकू के पक्ष में ‘आप’ की सभाओं में लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन

Published:

जनता का यह समर्थन आप सरकार की पंजाब समर्थक नीतियों पर मुहर लगाता है – हरचंद बरसट
पीएम मोदी ने न केवल देशवासियों को गुमराह किया बल्कि अपने दोस्तों की मदद से लोगों के पैसे लूटे – हरचंद बरसट

जालंधर, 26 अप्रैल

जालंधर लोकसभा उपचुनाव का माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। आम आदमी पार्टी की सभाओं में लोगों का उत्साह साफ नजर आ रहा है। इस अभियान के तहत जालंधर के कस्बे लाडोवाली में आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट शामिल हुए। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए बरसट ने कहा कि जालंधर उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र में बैठकों का दौर जारी है। आप के सभी नेता प्रतिदिन चार-पांच सभाएं कर रहे हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र में अब तक 200 से अधिक सभाएं हो चुकी हैं और हर जगह लोग पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की जीत के लिए काफी उत्साह दिखा रहे हैं।

लाडोवाली में आयोजित कार्यक्रम में आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले देशवासियों से वादा किया था कि वह विदेशों से काला धन वापस लाकर देश के प्रत्येक नागरिक को 15-15 लाख रुपए देंगे। लेकिन मोदी सरकार के लगभग एक दशक बीत जाने के बाद भी काला धन वापस नहीं आया है, उल्टा नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों के साथ देशवासियों के खून-पसीने की कमाई भी निकाल ली।

हरचंद सिंह बरसट ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकारी संस्थानों बेच दिया जिसमें एयरपोर्ट और रेलवे शामिल हैं। मोदी सरकार के इस कदम से हमारे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह अकाली और कांग्रेस पार्टी ने भी पंजाब की जनता के सिर पर साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्जा लाद दिया और सार्वजनिक संस्थाओं को बदनाम किया। उन्होंने कहा कि आज हर पंजाबी पर एक लाख रुपए का कर्ज है।

उन्होंने कहा कि जब से राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, पंजाब में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों के बिजली बिल शून्य आ रहे हैं। 28000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है और हजारों कच्चे कर्मचारी पक्के हुए हैं। 500 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं जिनमें इलाज और सभी जांच नि:शुल्क की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में मान सरकार की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर जालंधर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से उपचुनाव जीताने का फैसला किया है। इस मौके पर हरचंद बरसट के अलावा कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, कार्यक्रम आयोजित करने वाले राजिंदर सिंह रेहाल समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles