विधायक रमन अरोड़ा ने गोपाल नगर पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का किया उद्घाटन

Published:

जालंधर (साँझा पंजाब टीवी) : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा ने गोपाल नगर में पड़ते पार्क के अनुमानित 7 लाख से अधिक की लागत से किए जाने वाले सौंदर्यीकरण एवं पार्क को साथ-साथ बनाए जाने वाले फुटपाथ के कार्य का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पार्क को पहले से कहीं अधिक आकर्षक व भव्य बनाया जा रहा है। पार्क में टहलने के लिए फुट पाथ, बाउंड्रीवाल में प्लास्टर, पेंटिग, ग्रिल, गेट का निर्माण, लाइट, डस्टबिन और बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी।

MLA Raman Arora
MLA Raman Arora

उन्होंने बताया कि हर भरा वातावरण करने के लिए यहां पर पौधारोपण होगा। पार्क की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा। इससे न केवल शाम की घूमने आने वालों को एक जगह मिलेगी, बल्कि आसपास के बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा। खाली समय में बच्चे यहां मस्ती कर सकेंगे। बाउंड्रीवाल बनने के साथ पार्क सुरक्षित भी होगा। और विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं सुधारीकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।MLA Raman Arora

उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस मोके आप नेता जिम्मी शेखर कालिया, रोमी मक्कर, सुनील पासी, डॉ सोनू, पवन कुमार, इक़बाल सिंह, हेमराज कुमार, मास्टर चेतन, गुलशन अरोड़ा, गुरमेल सिंह, साहिल चोपड़ा, हैप्पी सिंह, अश्वनी वर्धवा, राजा, मोंटू, अट्टू इत्यादि उपस्थित थे।

Related articles

Recent articles