जालंधर में बारिश के बाद जलभराव हो गया है। नगर निगम ने बरसात से पहले शहर को पानी से बचाने के लिए कितने प्रबंध कर रखे थे, इसकी सारी पोल खुल गई है। शहर में सीवरेज सिस्टम ब्लॉक हो गया है। सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर गया।
बारिश लोगों के लिए शहर में आफत बन गई। शहर के बीच सोढल में एक बड़ा पेड़ अचानक गिर गया। इसके गिरने से सोढल मंदिर की जहां चारदीवारी गिर गई, वहीं पर इसने आधी सड़क भी ब्लॉक करके रख दी। दीवार के पास खड़ी एक बोलेरो गाड़ी भी चपेट में आ गई। इससे बोलेरो गाड़ी के शीशे टूट गए और डेंट पड़ गए।