…पार्टी नेताओं को घर-घर जाकर प्रचार करने और मान सरकार के कार्यों से लोगों को अवगत कराने के लिए किया प्रेरित
…कहा- सरकार द्वारा लिए गए पंजाब समर्थक फैसलों के बारे में लोगों को बताएं, पारंपरिक राजनीतिक दलों के नेताओं को लोगों को गुमराह न करने दें
जालंधर, 11 अप्रैल
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद और पंजाब के सह-प्रभारी डॉ.संदीप पाठक ने मंगलवार को जालंधर उपचुनाव को लेकर पार्टी के मंत्रियों,विधायको, पदाधिकारियों और वालंटियर्स के साथ बैठक कर चुनाव अभियान की रणनीति पर चर्चा की।
राज्यसभा सांसद पाठक ने पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी और सभी को आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए प्रेरित किया। डॉ.पाठक ने कहा कि मान सरकार की एक साल की उपलब्धियों और आप की जनहितैषी नीतियों से लोगों को अवगत कराना हर नेता,कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। साथ ही यह भी बताएं कि कैसे पारंपरिक राजनीतिक दलोंऔर उनके नेताओं ने पंजाब को लूटा है। हमे किसी भी कीमत पर पारंपरिक राजनीतिक दलों के नेताओं को लोगों को गुमराह न करने देना है।
उन्होंने पार्टी वर्करों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को बड़े अंतर से विजयी बनाने के लिए लगन से काम करने का आग्रह किया ताकि वह संसद में एक जन-समर्थक और पंजाब-समर्थक आवाज बन सके। इस मौके पर उनके साथ वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू और पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट भी बैठक में शामिल हुए।