पंजाब में मंत्री के ‘PA’ का AAP नेत्री को ऑफर, चेयरमैन बना देंगे, टिकट भी दिलाएंगे; बस हमसे………….

Published:

जालंधर : खुद को पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर का पीए बताने वाले एक व्यक्ति ने जालंधर में आम आदमी पार्टी की एक महिला नेता को अध्यक्ष पद और टिकट देने की पेशकश की। साथ ही कहा कि बस उससे बात करते रहो। आप की महिला नेता ने इसकी शिकायत थाने में की है। शिकायत की जांच के बाद महिला नेता को यह भी पता चल गया है कि कॉल किसने की थी।

लेकिन इस शख्स का नाम सार्वजनिक करने से पहले सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी की महिला नेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट कर लोगों से सलाह मांगी है कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए. हालांकि उनके सोशल मीडिया हैंडल पर ज्यादातर कमेंट्स चल रहे हैं कि ऐसे शख्स को बेनकाब करना चाहिए।

महिला द्वारा थाने में दी गई शिकायत की कॉपी…

थाने में दी शिकायत शिकायत में आप की महिला नेता हरमिंदर कौर ने उन नंबरों की पूरी जानकारी दी थी जिनसे फोन आया था और किस समय फोन आया था और थाने में कितनी देर तक बातचीत हुई थी. थाने में पुलिस ने जांच के बाद कॉल करने वाले व्यक्ति को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह जालंधर उत्तर से आप नेता का कोई खास है।

महिला नेता ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाया है कि मंत्री को फर्जी पीए बताकर बुलाने वाले व्यक्ति ने उन्हें अध्यक्ष बनाने और टिकट दिलवाने के बदले में गाली देने की कोशिश की. मंत्री के फर्जी पीए ने कहा फोन पर बात करते रहो !

 

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles