थाना लाबडां पुलिस को बड़ी सफलता,100 ग्राम हेरोइन सहित व्यक्ति गिरफ्तार !

Published:

जालंधर: थाना लाबडां की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से चार ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ जोगी निवासी थाना सुल्तानपुर लोधी, जिला कपूरथला के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमन सैनी ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई मनजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान लाबडां से रामपुर की तरफ जा रहे थे !

जहा मोटरसाइकिल सवार युवक उनकी टीम को देख कर पीछे भागने की कोशिश करने लगा, जिसे एएसआई मनजिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित आरोपित अमनदीप को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से उन्हें चार ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज और मामले की जांच शुरू कर दी है।

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles