लुधियाना: चांद सिनेमा के पास गुरुवार रात काले तेल से भरा टैंकर पलट गया। इस दौरान चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। आसपास के लोगों ने ड्राइवर को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। जिसकी पहचान जशूपाल दास के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राहगीरों का कहना है कि टैंकर ट्रांसपोर्ट नगर में अनलोड होना था। उसकी स्पीड काफी ज्यादा थी। ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और वह आगे जाकर पलट गया। वहीं सड़क पर तेल फैलने से फिसलन हो गई। शुक्रवार सुबह कई टू-व्हीलर इसकी चपेट में आ गए। कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जाम की स्थिति बनी होने के कारण पहले ट्रैफिक शुरू कराया गया। इसके बाद क्रेन को बुलाकर टैंकर को सीधा कर साइड कराया गया।