125 से ज्यादा FIR में नाम दर्ज, नीतीश घई का राइट हैंड सुमित कुमार चढ़ा पुलिस के हत्थे

Published:

अलग-अलग जगह पर फर्जी ट्रैवल एजेंट नाम पर दफ्तर खोल लोगों से करते थे ठगी

जालंधर और पंजाब के अलग-अलग जगह पर फर्जी ट्रेवल एजेंट के नाम पर के दफ्तर खोल लोगों से ठगी करने वाले छातिर ट्रैवल एजेंट नीतीश घई का साथी सुमित कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है बता दे कि सुमित काफी लंबे समय से नीतीश गई के साथ मिलकर भोले वाले लोगों को बाहर भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहा था, जिसके तहत लोगों ने इस ठग ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कई शिकायतें दी थी। संविधान चौक के नजदीक शाइन विजा कंसलटेंसी के नाम पर भी इन्होंने फर्जी ट्रैवल एजेंट का दफ्तर खोल रखा था, जिसमें ठगी का शिकार हुए पीड़ित औरत ने भी थाना 6 की पुलिस को शिकायत दी थी कि उसे बाहर भेजने के नाम पर सुमित ने लाखों रुपए की ठगी की है जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना 6 की पुलिस सुमित के खिलाफ आईपीसी धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।

कुछ दिन पहले लुधियाना में किसी घर के बाहर गाली गलोच करने की वीडियो हुई थी काफी वायरल 

बता दे कि सुमित कुछ दिन पहले अपने साथी नीतीश घई और कुछ युवकों के साथ लुधियाना में किसी घर के बाहर गाली गलौज करता नजर आया था, जिसकी सीसीटीवी वीडियो काफी वायरल हो रही थी और पीड़ित परिवार ने सुमित और नीतीश के खिलाफ संबंधित थाने मे गाली गलौच करने के मामले में पुलिस को शिकायत भी दी थी।

Related articles

Recent articles