बस्ती गुजां में दुकानदार की हत्या मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाया, हत्या के पीछे यह थी बड़ी वजह, आरोपी गिरफ्तार !

Published:

जालंधर : थाना बस्ती बावाखेल की पुलिस टीम ने डब्ल्यूएल-91 मेन बाजार बस्ती गुजां जालंधर में तेजधार हथियार से दुकानदार की हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान लवप्रीत उर्फ ​​प्रीत पुत्र सुखदेव निवासी मकान नं. W1-141 के पास शिव मंदिर बस्ती गुज्जा के रूप में हुई है। जिसे पुल नहर, बाबा बुड्ढाजी नगर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लवप्रीत नशे का आदी है और उसने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए मृतक परमजीत अरोड़ा की दुकान में डकैती की थी। आरोपी लवप्रीत को पता था कि मृतक परमजीत अरोड़ा रोज सुबह दुकान खोलता है और उस समय लोग सड़क पर होते हैं। उसने लूटपाट के बाद पहचान न होने के डर से उन्होंने मृतक परमजीत अरोड़ा की हत्या कर दी। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles