खालिस्तानी अपनी कायराना हरकतों से बाज आएं, मोदी सरकार देशविरोधी ताकतों को कभी भी सिर उठाने नहीं देगी : अमरजीत अमरी

Published:

जालंधर: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व देहाती प्रधान स. अमरजीत अमरी ने आज खालिस्तानियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी कायराना हरकतों से बाज आएं.

उन्होंने कहा कि भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भडक़ाने वाले पोस्टर कभी भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और अगर खालिस्तानियों को कोई गलतफहमी है कि उनकी इन कायराना हरकतों से भारत सरकार भयभीत हो जाएगी तो इस गलफहमी को सुधार लें क्योंकि मोदी सरकार देशविरोधी ताकतों को कभी भी सिर उठाने नहीं देगी।

अमरी ने कहा कि खालिस्तान समर्थकों की ऐसी ओछी हरकतों के कारण विदेश में रह रहे भारतीयों को भी सामना करना पड़ता है। अगर खालिस्तानियों में हिम्मत है तो विदेशी धरती पर वहां की सरकार से अलग देश की मांग करके देखें तो वहां की सरकार उन्हें ऐसी सजा देगी कि ये सारी उम्र भूल नहीं पाएंगे।

अमरी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर, हमें उन लोगों को जगह नहीं देनी चाहिए जो हिंसा की वकालत करते हैं, अलगाववाद का प्रचार करते हैं या आतंकवाद को वैध बनाते हैं। अमरी ने कहा कि आतंकी निज्जर, खंडा, पंजवड़ की हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थक बौखला गए इसलिए ओछी हरकतों पर उतर आए हैं।

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles