जालंधर: आप नेता दिनेश ढल्ल के बेटे और कांग्रेस नेता के साथ मारपीट के मामला गर्माता हुआ दिखाई दे रहा है। हाल ही में आप नेता दिनेश ढल्ल का बयान सामने आया था। इस दौरान उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताया था। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक बावा हैनरी और कैंट से परगट सिंह पुलिस अधिकारी जगमोहन से मिलने पहुंचे।
इस दौरान परगट सिंह ने कहा कि पुलिस ने उन्हें मामले की गहनता से जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वसान दिया है। वहीं मीडिया से बात करते हुए परगट सिंह ने कहा कि बीते दिन दकोहे के पास दिनेश ढल्ल के बेटे और आप नेता की पुलिस सिक्योरिटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात कांग्रेस नेता के साथ दिनेश ढल्ल के बेटे और आप नेता की सिक्योरिटी ने उसके साथ मारपीट की।
परगट सिंह ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस कांग्रेस नेता को थाने लेकर आ गई और थाने में भी उसके साथ मारपीट की गई, जोकि निंदनीय घटना है। परगट सिंह ने कहा कि वह पुलिस अधिकारी से इस मामले को लेकर मिलने आए है और उनसे बात की गई है कि इस मामले में तुरंत जो कार्रवाई बनती है वह की जाए। परगट सिंह ने कहा कि हमें पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने को मजबूर ना करें। परगट सिंह ने कहा कि यह कोई बिहार नहीं है।
यहां पर कानून व्यवस्था को कायम रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई तो फिर हम इस मामले में आगे रणनीति तय कर फैसला करेंगे। परगट सिंह ने कहा कि पुलिस ने हमें 2 दिन का समय दिया है।