जालंधर की फिल्लौर पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर के साथ हुई 23.50 लाख की लूट के मामले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 15 लाख 34 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं।लुटेरों के कब्जे से 500 ग्राम नशीले पाउडर, 30 नशीले टीके, 1 दातर और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हआ है।
एसएसपी जालंधर देहात मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि 24 जुलाई को टोल प्लाजा के मैनेजर के साथ हुई लूट का मास्टरमाइंड विपिन कुमार था, जोकि पहले इसी टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस चलाता था। उसे मालूम था कि टोल प्लाजा का कैश किस तरह और कब बैंक में जमा होने के लिए जाता है। जिसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर उसने यह पूरी प्लानिंग की थी।