मंदिर में मूर्तियों से चांदी के आभूषण चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Published:

जालंधर : थाना बस्तीबावा खेल की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साजन उर्फ गुरमेल सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गुरु अर्जुन नगर के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखो ने बताया कि दिलबाग नगर एक्सटेंशन में स्थित बगलामुखी मंदिर में माथा टेकने गए प्रवीण कत्याल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह 11 बजे मंदिर पहुंचा तो भैरव बाबा की मूर्ति के सिर पर रखा चांदी का मुकुट, कानों में कुंडल और शनिदेव की मूर्ति के गले से चांदी की चेन गायब थी।

इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को चांदी के आभूषणों सहित काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के ऊपर आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related articles

Recent articles