जालंधर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है सूर्या ऐनक्लेव में देर रात ओपन जीप पर जा रहे एक युवक पर 12 से 15 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे उसका हाथ काट गया और बाजू से अलग हो गया।
सिविल अस्पताल में बाजू से अलग हुए हाथ लेकर पहुंचे घायल युवक को मरहम पट्टी करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अमृतसर के लिए रेफर कर दिया है। बाजू से अलग हुए हाथ के बारे में डॉक्टरों के कहना है कि यदि समय पर मेडिकल कॉलेज में पहुंच जाए तो यह सर्जरी कर जुड़ भी सकता है।
जानकारी देते हुए पीड़ित शिवम भोगल निवासी सूर्या ऐनक्लेव ने पुलिस को बताया कि वह देर रात करीब 10 बजे घर से अपनी ओपन जीप पर निकला था। घर से कुछ दूरी पर ही पहले से बैठे 10-15 युवकों ने उसे घेर लिया। उस पर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद जब वह चिल्लाया तो लोग घरों से निकल कर बाहर आए।
लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि हमला किसी पुरानी रंजिश में किया गया या फिर मामला कुछ और था इसके बारे में फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।