जालंधर के फिल्लौर में लाडोवाल टोल प्लाजा के CA से लूट हुई। हथियारबंद लुटेरे CA की गाड़ी को घेरने के बाद उसमें से 23.30 लाख रुपए कैश लूट ले गए। हालांकि लुटेरे ने जब गाड़ी घेर कर रोक ली तो टोल प्लाजा के CA के ड्राइवर ने गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया, लेकिन लुटेरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ डाले।
CA सुधाकर रोजाना की तरह सोमवार को फिल्लौर की तरफ बैंक में कैश जमा करवाने के लिए बोलेरो गाड़ी में निकले थे। लुटेरे पहले ही घात लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही सुधाकर पैसे लेकर अपने ड्राइवर के साथ निकले तो लुटेरों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। लुटेरे पूरा पक्का इंतजाम करके दो गाड़ियों में चले थे। फिल्लौर में नाका क्रॉस करने के बाद आगे जाकर गाड़ी को घेर लिया।
CA की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर लुटेरों ने रोक लिया। इसके बाद आगे और पीछे लगी गाड़ी में से लुटेरों ने उतरकर लूटपाट की। बहरहाल पुलिस ने लूट की घटना का पचा चलते ही सभी नाकों को अलर्ट कर दिया है।