जालंधर शहर में सुबह-सुबह सैर करके लौट रहे पूर्व पार्षद और आप नेता का लुटेरे बाइक छीन कर फरार हो गए। पूर्व पार्षद एवं आप नेता हंस राज राणा रोज की तरह DAV कॉलेज के पास बर्ल्टन पार्क में सैर करने के लिए गए हुए थे।
वापसी के समय वे जैसे ही BSF कॉलोनी के गेट के पास पहुंचे तो उन्हें लुटेरों ने रोक लिया। रोकने के बाद उन्होंने बुलेट मोटर साइकिल की चाबी निकाल ली। इसका जब हंस राज राणा ने विरोध किया तो उन्होंने पिस्तौल निकाल लिया और कहा कि मोटर साइकिल दे दो और चले जाओ।
पूर्व पार्षद ने बताया कि गन देखकर वह डर गए और लुटेरे बाइक लूट कर फरार हो गए। उन्होंने तुरंत इसके बारे में पुलिस थाना डिवीजन नंबर 2 को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को भी अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है।