पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दिवगंत सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया है.बता दें कि चौधरी संतोख की पत्नी करमजीत कौर ने लोगों में आना जाना शुरू कर दिया था। ताकि पार्टी यदि टिकट देती है तो किसी तरह की चुनाव में परेशानी न आए। बता दें कि सांसद चौधरी संतोख चौधरी का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अटैक आने से निधन हो गया था।