विपक्षी दलों के नेताओं का ‘आप’ में शामिल होना लगातार जारी

Published:

….उपचुनाव से पहले आप को मिली मजबूती, बसपा नेता रछपाल सिंह व सीपीएफ नेता मेला सिंह अपने समर्थकों के साथ आप हुए शामिल

….वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पार्टी में कराया शामिल, कहा – आप भारी अंतर से जालंधर उपचुनाव जीतेगी

जालंधर, 25 अप्रैल : आम आदमी पार्टी में स्थानीय नेताओं, सरपंचों, पंचायत सदस्यों,ब्लॉक समिति सदस्यों समेत विपक्षी पार्टियों के नेताओं का आप में शामिल होना लगातार जारी है।

मंगलवार को बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रछपाल सिंह राजू और बड़ा पिंड रुड़का के पूर्व सरपंच व सीपीएम नेता मेला सिंह अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। दोनों नेताओं की दोआबा के लोगों के बीच मजबूत पकड़ है और जालंधर में हर समुदाय के लोग उनका सम्मान करते हैं।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप पंजाब के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से पंजाब दरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दोनों नेताओं को आप परिवार में शामिल कराया और स्वागत किया। चीमा के साथ कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक, आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Leaders of opposition parties continue to join AAP
Leaders of opposition parties continue to join AAP

रछपाल सिंह राजू व मेला सिंह के अलावा सुच्चा सिंह मान, अमरीक सिंह निज्जर, मोहन लाल रामगढ़िया, हरभजन सिंह कलेर,दलवीर सिंह राजू, कुलदीप सिंह, सुभाष चंद्रा,सुरजीत सिंह, सुनील कुमार,हरमेश लाल, धर्मपाल गोला, दविंदर गढ़शंकर, गुरदीप घासो, साहिल गंगड, बॉबी शाह, अमनदीप सिंह, मनीष कुमार, दीपक गढ़शंकर, बब्बी जालंधर और अजय प्रताप भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

मीडिया को संबोधित करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू इस उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे। हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों और राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर हर तबके के लोग लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल पंजाब में नही बल्कि पूरे भारत में तेजी से बढ़ रही है क्योंकि लोग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुके हैं और उसे पूरी तरह नकार चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी विपक्षी दलों और नेताओं को निशाना बना रहे हैं लेकिन अब जनता को पता चल गया है कि ये हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है इसलिए इस उपचुनाव के जरिए वे भाजपा को भी सबक सिखाएंगे।

वहीं,हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि हमने 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली, रोजगार, अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के अपने वादे को पूरा किया। पिछले साल मान सरकार का प्रदर्शन लोगों की उम्मीदों के अनुरूप रहा। इसलिए इस उपचुनाव में लोग आप को दिल खोलकर वोट करेंगे और आप प्रत्याशी रिंकू को जीतकर संसद भेजेंगे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles