जालंधर में देर रात चली गोलियां, प्रॉपर्टी विवाद का बताया जा रहा मामला ! मशहूर BMS फैशन के मालिक पर आरोप।

Published:

जालंधर के किशनपुरा-लम्मा पिंड रोड पर देर रात गोलियां चलने का मामला सामने आया है । यहां गोलियां प्रॉपर्टी के विवाद में चली हैं। आरोप है कि लम्मा पिंड रोड पर स्थित BMS फैशन के मालिक लक्ष्य वर्मा ने फायरिंग अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर की है।

जिस घर पर फायरिंग हुई, उसकी मालकिन रजनी ने आरोप लगाया कि लक्ष्य वर्मा ने उनकी दुकानों पर कब्जा कर रखा है। वह उनसे जिस जमीन पर दुकानें हैं, उसके कागजात मांगता है।

इसे लेकर अक्सर झगड़े करता रहता है। देर रात साढ़े 12 बजे लक्ष्य सड़क पर खड़े होकर अपने दोस्तों और भाई प्रथम वर्मा के साथ शराब पी रहा थे। पहले गालियां निकालीं और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सारे मामले कि गहराई से जांच कर रही है !

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles