गांव के पंच की दबंगई ! नाबालिग मजदूर को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, वीडियो बनाकर किया Viral

Published:

जालंधर में पंच ने प्रवासी नाबालिग मजदूर को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पिटाई की। साथ ही पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। घटना फिल्लौर के पालनो गांव की है।

दरअसल, पंचायत मेंबर मनवीर सिंह के बिहार के पूर्णिया जिला का रहने वाला अमरजीत 35 हजार लेकर फरार हो गया था। शनिवार को मनवीर को पता चला कि अमरजीत के गांव का मिथलेश भी यहीं रहता है तो वह उसे उठाकर नजदीकी गांव पालकदीम में पहचान वाले के खेत में ले गया।

पंच ने नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटका दिया और वीडियो कॉल कर उसके घरवालों को दिखाया भी। वीडियो में दिख रहा है कि मिथलेश के कान, मुंह और नाक से खून बह रहा है। मनवीर ने नाबालिग श्रमिक के घरवालों से 35 हजार रुपये लौटने को कहा। न देने पर बेटे को मारने की धमकी भी दी। बेटे की हालत देख घरवाले घबरा उठे और उन्होंने पैसों का इंतजाम कर मनवीर के खाते में रकम जमा करवा दी।

मारपीट में मिथलेश के कान, मुंह और नाक से खून बहने लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने नाबालिग का अस्पताल में मेडिकल कराया।  पुलिस ने मिथलेश की शिकायत के आधार मारपीट करने वाले पंच मनवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वीडियो बनाने और मिथलेश को उल्टा लटकाने में मदद करने वाला उसका साथी रमनदीप सिंह उर्फ रमना अभी फरार है।

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles