आम आदमी पार्टी में लोगों के शामिल होने का सिलसिला जारी

Published:

-जालंधर के वार्ड नंबर 34 में 35 के कई परिवार बीजेपी छोड़कर ‘आप’ में हुए शामिल
-‘आप’ सरकार की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का किया फैसला

– ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने पार्टी में शामिल करवाया और स्वागत किया

जालंधर, 21 अप्रैल आम आदमी पार्टी की नीतियों और गतिविधियों से प्रभावित होकर दूसरे राजनीतक दलों के परिवार लगातार ‘आप’ में शामिल हो रहे है। आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यों से प्रभावित वार्ड नंबर 34 और 35 जालंधर (पश्चिम) के लगभग 20 परिवार आम आदमी पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहिंदर भगत और संजीव भगत के प्रयासों से बीजेपी छोड़कर पार्टी में शामिल हो गए। ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने सभी परिवारों का स्वागत किया और उन्हें पार्टी में शामिल कराया।

इस मौके पर ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट सहित मोहिंदर भगत, संजीव भगत, इंदरबंस सिंह चड्ढा, जार्ज साहनी, आत्म प्रकाश बबलू, सुभाष प्रभाकर, सौभा भगत भी मौजूद रहे। इस मौके पर ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जालंधर उपचुनाव को लेकर ‘आप’ की नीतियों और कार्यों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। उन्हें लोगों का बड़े पैमाने पर भरपूर समर्थन मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार बनने के बाद से ‘आप’ सरकार के सभी मंत्री और विधायक राज्य के लोगों के बीच रह कर लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से पार्टी द्वारा किए गए वादों और किए जा रहे कार्यों को लेकर सूबे के लोगों में खासा उत्साह है। जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी की जीत तय है। पारंपरिक पार्टियों के नेता और समर्थक आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं।

आज भाजपा छोड़कर ‘आप’ में शामिल होने वाले परिवारों में विजय कुमार, हरप्रीत, मनोज, रजनीश कुमार, मनी, दीपक, तरुण, सतपाल, करण राणा, प्रीति, योगेश, टीनू, अमित यादव, अभय यादव, अभि यादव, आशु यादव, राजेश कुमार, अमृत पाल, बलविंदर कुमार, नरिंदर बाजीगर, सोनी पहलवान, राम प्रकाश, अशोक विर्दी, गुरमीत चंद, हंस राज, सुख देवी सुखा, महेंद्र पाल, गुरदास जग्गी, सुरजीत कुमार सोनी और उनके परिवार के सदस्य शामिल रहे।

भाजपा के छोड़ ‘आप’ में शामिल होने वाले परिवारों ने राज्य में ‘आप’ सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। उन्होंने ‘आप’ की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार प्रदेश को गरीबों की सुध लेने वाली कोई सरकार मिली है। उन्होंने जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का दावा किया।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles