जालंधर – लोकसभा हलका जालंधर उत्तरी के इंचार्ज दिनेश ढल्ल द्वारा आयोजित एक रैली में आज सैंकड़ों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
आप के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने सभी लोगों को पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि आप सरकार की नीतियों से प्रभावित हो कर बड़ी संख्या में लोग आप पार्टी से जुड़ रहे हैं।
पार्टी में शामिल होने वालों में सरदार गुरवीर सिंह, गौरव अरोड़ा, हिमांशु अरोड़ा,राज, जगरूप सिंह, विवेक कौशिक, मिश्रा जी, विजय, चंदन, रमेश, भुपिंदर, गिरी जी, परदीप, जशनजोत आदि सहित सैंकड़ों लोग शामिल हैं।