कट्टर कांग्रेसी हाजी आलमगीर और उनके साथी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

Published:

कृषि मंत्री कुलदीप धालीवाल ने पार्टी में कराया शामिल, किया स्वागत

जालंधर, 24 अप्रैल : जालंधर लोकसभा क्षेत्र के हल्का आदमपुर में गुज्जर भाईचारा के सालों से कट्टर कांग्रेसी कहलाने वाले हाजी अलमगीर अपने दर्जनों साथियों समेत सोमवार को कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

कृषि और पंचायती राज मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने हाजी आलमगीर और उनके सभी साथियों को पार्टी में शामिल कराया। उन्हें शामिल कराने में आम आदमी पार्टी माइनॉरिटी विंग पंजाब के प्रधान बारी सलमानी की भूमिका प्रमुख रही। उन्हीं की कोशिशों की बदौलत वह पार्टी में शामिल हुए हैं।

इस मौके पर कृषि मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जालंधर लोकसभा उपचुनाव भारी बहुमत से जीत रही है। सभी वर्गो के लोगों का आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से पंजाब के लोग बेहद प्रभावित हैं। लोग निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू को ही वोट करेंगे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles