‘आप ने जालंधर लोकसभा जीतने की रेस में विरोधियों को बुरी तरह पछाड़ा

Published:

जालंधर रामा मंडी वार्ड नंबर-10 के सौ से ज्यादा परिवारों ने थामा ‘आप’ का दामन

-सभी परिवारों ने ‘आप’ उम्मीदवार सुशील रिंकू को भारी मतों से जीतने का किया दावा

जालंधर, 25 अप्रैल

आम आदमी पार्टी(आप) की नीतियों और पंजाब की भगवंत मान सरकार की ओर से सूबे में किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी को जालंधर उपचुनाव में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। रोज बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हो रहे है।

जालंधर सेंट्रल रामा मंडी वार्ड नंबर 10 में ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट के दिशा निर्देशों में जालंधर लोकसभा उपचुनाव उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के हक़ में ब्लाक अध्यक्ष राजीव आनंद की अगुवाई में एक विशाल जनसभा की गई। जनसभा मे जालंधर सेंट्रल हलके से लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और ‘आप’ की नीतियों और पंजाब की भगवंत सरकार के कार्यों से प्रभावित हो कर आम आदमी पार्टी को वोट डालने का आश्वासन दिया।

इस जनसभा में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट सुल्तानपुर लोधी के रामनीक सिंह रंधावा और सीनियर नेता आत्म प्रकाश बबलू भी उपस्थित हुए। इस मौके पर इलाके के 100 परिवारों ने ‘आप’ का दामन थामा। आप नेताओं ने इन परिवारों को ‘आप’ में शामिल करवाया और स्वागत किया।

आप नेताओं ने जनसभा के दौरान अपने संबोधन में पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा किये गए अभूतपूर्व कार्यों की सराहना की। उन्होंने पंजाब की ‘आप’ सरकार की मोहल्ला क्लीनिक, 600 यूनिट मुफ्त बिजली, एक विधायक एक पेंशन, 28000 सरकारी नौकरियां,16000 कच्चे मुलाज़िम पक्के करने, अच्छी शिक्षा प्रणाली और सेना के शहीद परिवारों के लिए एक करोड़ रुपये सहायता राशि इत्यादि उपलब्धियों को गिनवाया। जनसभा में उपस्थित लोगों ने जालंधर उप चुनाव में ‘आप’ उम्मीदवार सुशिल कुमार रिंकू को भारी मतों से जीत दिलवाने का दावा किया।

‘आप’ के युवा नेता गुरविंदर सिंह डिंपल, यादविंदर सिंह और सतनाम सिंह ने जनसभा में उपस्थित युवाओं में जोश भरा और आये हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंजीत सिंह रावत ब्लॉक प्रधान, गुरविंदर सिंह संधू, कमल सांसी, राहुल सांसी,बलविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, रमन, ओंकार सिंह, विजय, संजू, कश्मीर कौर, जसवीर मंझ, अवतार सिंह, जसवंत सिंह, राजेश, राजीव वार्ड प्रधान, जस्सा आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles