जालंधर उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनितिक दलों के नेता ‘आप’ के समर्थन में आए

Published:

-‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने सभी को पार्टी में शामिल कराया

-‘आप’ सरकार की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर लिया फैसला

– सतीश रिहान कांग्रेस पार्टी छोड़ अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

जालंधर, 22 अप्रैल

आम आदमी पार्टी की नीतियों और गतिविधियों से प्रभावित होकर अन्य राजनितिक दलों से जुड़े नेता लगातार ‘आप’ में शामिल हो रहे है। शनिवार को यहां जालंधर लोकसभा क्षेत्र के शाहकोट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर विभिन्न राजनितिक दलों के दर्जनों नेता ‘आप’ में शामिल हो गए।

‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने सभी को पार्टी में शामिल कराया और स्वागत किया। कार्यक्रम में हरचंद सिंह बरसट के अलावा विधायक सरवन सिंह धुन, रतन सिंह कक्कड़ कलां, राजिंदर सिंह रहल मौजूद रहे।

नगर पंचायत शाहकोट के पूर्व अध्यक्ष सतीश रिहान कांग्रेस छोड़कर अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

उनके अलावा जतिंदरपाल सिंह बल्ला पूर्व एमसी, बिंदर सिंह थिंड, हरविंदर कौर थिंड पूर्व एमसी, रानी ढेसी पूर्व एमसी, जरनैल कौर पूर्व एमसी, शिव शंभु गुप्ता, गौतम पुरी प्रेस रिपोर्टर, सुरिंदर कुमार तेजी, शिव मल्होत्रा, बबलू रिहान, इंदरजीत सिंह, प्रवीण शरमन, पुनीत रिहान, मुनीश कुमार, गगनदीप सिंह, भजन सिंह, सुरिंदर कुमार तेजी, लाडी नाहर, मलकियत सिंह जसल, नंद लाल कंडेवाल, बॉबी, प्रकाश पासी, हरदेव और डॉ. विलियम जौहर व अन्य श आप में शामिल हुए। आप में शामिल होने वाले सभी लोगों ने दावा किया कि ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू जालंधर उपचुनाव भारी अंतर से जीतेंगे।

इस मौके पर ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पारंपरिक पार्टियों के नेता और समर्थक आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता जालंधर उपचुनाव को लेकर ‘आप’ की नीतियों और गतिविधियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं जिसके कारण बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार बनने के बाद से ‘आप’ सरकार के सभी मंत्री और विधायक खुद लोगों के बीच जाकर काम कर रहे हैं और लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश की जनता में पार्टी द्वारा किए गए वादे पूरे करने और किए जा रहे कार्यों को लेकर खासा उत्साह है। जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी की जीत तय है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles