India to Abroad के नाम से जालंधर में बड़ा fraud.

Published:

पंजाब के युवाओं में विदेश जाने का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है, रोज़ाना पंजाब में से लाखों नौजवान पंजाब छोड़ कर विदेश का रुख कर रहे है

इसी के चलते कई बार विदेश जाने के लिए लोग ट्रेवल एजेंटों की ठगी का शिकार हो जाते है, ऐसे ही जालंधर, चंडीगड़, बठिंडा और लुधियाना में India to Abroad के नाम से चल रही एक Travel Agent company जिसके मालिक का नाम इशप्रीत सिंह है जोकि पिछले 6 से 7 सालों से India to Abroad के नाम से एक Travel Agent Company चला रहा है, आपको बतादें की इनके पास INDIA to Abroad के नाम से कोई license नहीं है, ये साबित करती है List of Registered Travel Agents in jalandhar.

असल में इशप्रीत के पास I TO A के नाम से license है, और वो India to Abroad के नाम से अपनी company चला रहा है जो की सीधे सीधे 420 है क्यों की कोई भी Travel Agent, INDIA के नाम से किसी भी प्रकार की Travel Agency Company नहीं चला सकता जिस वजह से ये कानूनी जुरम है,  ये साबित करता है उसके द्वारा लगाए गए आपने दफ्तर के बाहर आप इस तस्वीर में देख सकते है की इसके दफ्तरों के बाहर लगे किसी भी sign board में कही भी I TO A का जीकर नहीं बल्कि हर जगह INDIA to Abroad ही लिखा नज़र आ रहा है !

India to Abroad
India to Abroad

पिछले दिनों इशप्रीत Midwest Immigration के license को लेकर अख़बारों की सुर्खिययों मे आये थे और इस मामले में इशप्रीत को 420 और 406 के तहत सजा भी हुई थी और अब इशप्रीत बेल पर बाहर है Midwest Immigration के मामले में इशप्रीत की पत्नी ज्योति कपूर भी दोषी थी और वो भी बेल पर बाहर है Midwest Immigration का भी license ना होने की वजह से ही इशप्रीत और उसकी पत्नी ज्योति कपूर पर मामला दर्ज़ हुआ था और दूसरी तरफ इशप्रीत और उसकी पत्नी ज्योति कपूर का कहना है की हम ने Midwest Immigration के नाम से license Apply किया हुआ था अगर देखा जाये की इशप्रीत और उसकी पत्नी ज्योति द्वारा Midwest Immigration के नाम से एक license Apply किया गया था तो वो license के आने का इंतज़ार किये बिना ही  किस प्रकार से दफ्तर खोल कर और वहां पर स्टाफ रख कर बैठ सकते है !

पहले INDIA to Abroad के नाम से और Midwest Immigration के नाम से इशप्रीत और उसकी पत्नी भोले भाले लोगो ठगी का शिकार बना रहे है !

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles