…जिला प्रधान ने लोगों से आप प्रत्याशी को भारी मतों से जितवाकर जालंधर को विकास के नए मार्ग पर आगे बढ़ाने का किया आह्वान
जालंधर 8 मई : बस्ती मिट्ठू में आम आदमी पार्टी की चुनावी सभा सोमवार को विशाल रैली में बदल गई जब सभा में सैंकड़ों की संख्या में लोग पार्टी को अपना समर्थन जताने पहुंचे। पार्टी के जिला शहरी प्रधान अमृतपाल सिंह ने जनसभा की अगुवाई की।
उन्होंने लोगों को पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। अमृतपाल सिंह ने कहा कि रिंकू की यह जीत जालंधर की जीत होगी और आने वाले समय में जालंधर को विकास के नए मार्ग पर आगे लेकर जाएगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ 1 साल में अपने जनहित के कार्यों से पंजाब की जनता का दिल जीत लिया है चाहे वह भ्रष्टाचार हो या फिर कानून व्यवस्था का मुद्दा सब पर नतीजे सिर्फ 1 साल में देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने लगभग सभी वायदे पूरे कर दिए हैं और जो कुछ वायदे बाकी रह गए हैं वह भी पार्टी जल्दी पूरे करेगी।
जिला शहरी प्रधान अमृतपाल सिंह और पार्टी के सीनियर नेता मुकेश सेठी ने मिलकर इस जनसभा को सफल बनाया। दोनों नेताओं ने बताया कि कैसे आम आदमी पार्टी की पंजाब के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी है इसलिए इस लोकसभा उपचुनाव में पार्टी को विजय बनाना समय की मांग है। जनसभा में मौजूद सभी लोगों ने हाथ खड़े कर पार्टी को अपने समर्थन दिया और चुनाव में भारी फर्क से जिताने का आश्वासन दिया।