जालंधर के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला हरबंस नगर में सहगल कलेक्शन के मालिक ने पुराना घर तोड़कर दो मंजिला शोरूम अवैध रूप से बना कर सरकार को लाखों का चूना लगा दिया !
हरबंस नगर में पुराने मकान और दुकान की जगह बना दिया अवैध शोरूम, सरकार को लगाया लाखों का चूना, ऐसा ही एक मामला हरबंस नगर में सहगल कलेक्शन के मालिक ने पुराना घर तोड़कर दो मंजिला शोरूम अवैध रूप से बना कर सरकार को लाखों का चूना लगा दिया !
पहले तो नगर निगम अधिकारियों ने अवैध निर्माणों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी पर अब कुछ दिनों से शहर के बन रहे अवैध निर्माणों पर कार्यवाही थम सी गई है इस का फायदा उठाकर सहगल कलेक्शन के मालिक ने भी अपना अवैध शोरूम तैयार कर लिया है !
सूत्र बताते है कि इसका ना तो कोई नगर निगम से नक्शा पास करवाया गया है शोरूम का मालिक बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे रहा है आसपास के लोगों का कहना है कि इस शोरूम के मालिक की शहर में बड़े-बड़े लोगों के साथ उठना बैठना है तभी इस शोरूम पर अभी तक नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई !
अब देखना यह है कि नगम निगम अधिकारी इस बन रहे अवैध शोरूम पर कार्यवाही करता है या यूं ही जी शख्स बेखौफ होकर अपना काम करता रहेगा !