हरबंस नगर में पुराने मकान और दुकान की जगह बना दिया अवैध शोरूम, सरकार को लगाया लाखों का चूना !

Published:

जालंधर के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला हरबंस नगर में सहगल कलेक्शन के मालिक ने पुराना घर तोड़कर दो मंजिला शोरूम अवैध रूप से बना कर सरकार को लाखों का चूना लगा दिया !

हरबंस नगर में पुराने मकान और दुकान की जगह बना दिया अवैध शोरूम, सरकार को लगाया लाखों का चूना, ऐसा ही एक मामला हरबंस नगर में सहगल कलेक्शन के मालिक ने पुराना घर तोड़कर दो मंजिला शोरूम अवैध रूप से बना कर सरकार को लाखों का चूना लगा दिया !

In Harbans Nagar, an illegal showroom was made in place of an old house and shop, the government was cheated of lakhs

पहले तो नगर निगम अधिकारियों ने अवैध निर्माणों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी पर अब कुछ दिनों से शहर के बन रहे अवैध निर्माणों पर कार्यवाही थम सी गई है इस का फायदा उठाकर सहगल कलेक्शन के मालिक ने भी अपना अवैध शोरूम तैयार कर लिया है !

सूत्र बताते है कि इसका ना तो कोई नगर निगम से नक्शा पास करवाया गया है शोरूम का मालिक बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे रहा है आसपास के लोगों का कहना है कि इस शोरूम के मालिक की शहर में बड़े-बड़े लोगों के साथ उठना बैठना है तभी इस शोरूम पर अभी तक नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई !
अब देखना यह है कि नगम निगम अधिकारी इस बन रहे अवैध शोरूम पर कार्यवाही करता है या यूं ही जी शख्स बेखौफ होकर अपना काम करता रहेगा !

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles