माफिया राज और भ्रष्टाचार को मिटाना है, तो कमल का बटन दबाना है : निरहुआ

Published:

दिनेश लाल निरहुआ की रैली में उमड़ा जनसैलाब

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विख्यात भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ आज विधानसभा हलका नार्थ के ईलाके फोकल प्वाइंट में भाजपा प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के पक्ष में जब चुनाव प्रचार करने पहुंचे, तो प्रवासी भारतीयों का सैलाब उमड़ आया।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भोजपुरी अंदाज़ में हजारों प्रवासियों को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के बटन को दबाने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कृष्णदेव भंडारी, रॉकी अटवाल, अरुणेश शाकर, गुरदीप गोषा, हिमांशु शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

निरहुआ ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा और भारत पूरे विश्व में मजबूत हुआ। एक समय था जब कोई परेशानी और दिक्कत आती थी तो भारत दूसरे देशों की तरफ देखता था। आज जब दुनिया में कहीं कोई दिक्कत और परेशानी आती है तो वह भारत की तरफ देखते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देखते हैं।

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे साथ खड़े हैं तो फिर कोई समस्या कोई परेशानी नहीं होगी। निरहुआ ने कहा कि हर समस्या हर परेशानी का निदान सिर्फ और सिर्फ कमल का निशान है।

निरहुआ केवल नरेंद्र मोदी तक कि नहीं रुके, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उदाहरण देते हुए जम कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बुलडोजर बाबा ने उत्तर प्रदेश में सभी चोर, गुंडों, बदमाशों को खत्म कर दिया गया है और जो बचे हैं उन्हें भी खत्म कर दिया जाएगा, वहां पर कानून का शासन स्थापित किया गया है।

उन्होंने आजमगढ़ के विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां आज भाजपा के शासन में विश्वविद्यालय बना, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तैयार हुआ। निरहुआ ने फिल्मी अंदाज में कहा कि अगर चोर, गुंडे, बदमाश और भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो कमल का बटन ही दबाना है। सांसद एवं अभिनेता निरहुआ ने अपने अंदाज में अपनी फिल्मों के सुपरहिट गीत भी गाए जिसकी मांग बार बार प्रवासी भारतीय पूरे जोश से कर रहे थे।

उन्होंने निरहुआ रिक्शावाला का गीत खासतौर पर सुनाया। उन्होंने प्रवासी लोगों को भाजपा की जीत का मंत्र कुछ इस तरह दिया ‘सबको जाईए भूल और याद रखिए कमल का फूल। हर परेशानी का एक ही निधान सिर्फ और सिर्फ कमल निशान।‘ वे यहीं पर ही नहीं रुके,

उन्होंने कहा कि “अगर अपने बच्चों का भविष्य चमकाना है तो कमल का बटन दबाना है, एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाना है तो कमल का बटन दबाना है और अगर निरहुआ को प्यार दिखाना है तो कमल का बटन दबाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आपके प्यार से जीत की हैट्रिक लगाकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उसकी शुरुआत जालंधर के लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को जिता कर करें।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles