मान सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे – हरचंद बरसट
आप सरकार कश्यप समाज सहित प्रदेश के हर समुदाय को देगी उचित सम्मान – बरसट
जालंधर, 26 अप्रैल
लोकसभा चुनाव कार्यालय जालंधर में आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने पंजाब व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मीटिंग में सभी पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। इस बैठक में आगामी चुनाव के दौरान मान सरकार की सभी जनहितैषी नीतियों को घर घर तक पहुंचाने पर विचार किया गया और आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए लोगों और व्यवसायी समुदाय को प्रेरित करने में अपना पूरा योगदान देने की बात कही गई।
इसको लेकर विभिन्न पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई थी। उपस्थित सदस्यों ने आश्वासन दिया कि वे जालंधर में आम आदमी पार्टी के पक्ष में आंदोलन को तेज करेंगे और आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।राज्य उपाध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स पंजाब गौरव पुरी, जिला अध्यक्ष जालंधर बलवंत सिंह, बलजीत मक्कड़, जसवीर अरोड़ा, वरिंदर सिंह, रजनीश बैंस, गुरमुख सिंह मान, लवप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुरिंदर सिंह, वरिंदर बेदी, सूरज संदल, हरपाल सिंह, रग्गू अरोड़ा, जसविंदर सिंह, अंकुर गोयल, गुरविंदर सिंह, मंगल अरोड़ा, यादविंदर सिंह, अजीत सिंह, रोहित वर्मा, हरविंदर सिंह सहित व्यापार मंडल के कई सदस्य मौजूद रहें।
उधर, रविदास चौक जालंधर स्थित पार्टी कार्यालय में कश्यप राजपूत सभा के सदस्यों ने भू सरदार हरचंद सिंह बरसट के साथ बैठक कर अपना मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने कश्यप समाज की समस्याओं के बारे में बताया। जिसमें मुख्य रूप से कश्यप समाज के लिए एक कल्याण बोर्ड का गठन करना, जिसका अध्यक्ष भी कश्यप समाज से होना चाहिए। इसके अलावा शामलात पंचायत भूमि की नीलामी में कश्यप समाज के हिस्से का निर्धारण करना। मोती राम मेहरा और भाई हिम्मत सिंह जी के स्मारक स्थापित करना आदि। इस बैठक में राकेश कश्यप, महासचिव, दर्शन सिंह मणि, जिलाध्यक्ष, परमजीत सिंह, अध्यक्ष व राजिंदर बागल, मुख्य सलाहकार ने प्रमुखता से भाग लिया।