एचएमवी के गणित विभाग ने पाई-डे के अवसर पर करवाई पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता !

Published:

जालंधर (साँझा पंजाब टीवी) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी गणित विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन में पाई-डे के अवसर पर पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का विषय ‘गणित के मुख्य आकर्षण था। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को गणित के विभिन्न ट्रेंडस के प्रति जागरूक करना था। पोस्टर प्रेजेंटेशन अकादमिक क्षेत्र की जरूरत है क्योंकि पोस्टर के माध्यम से रिसर्च को प्रदर्शित किया जाता है।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं के इनोवेटिव आइडिया की प्रशंसा की जिसके माध्यम से छात्राओं ने गणित को साइंस एंव टेक्नॉलजी के माध्यम से प्रदर्शित किया। बी.ए. सेमेस्टर-6 की छात्रा तरुणिका ने प्रथम, एम.एस.सी. सेमेस्टर-2 की छात्राओं हर्षिता व नंदिनी ने द्वितीय तथा बीएससी कम्पयूटर साइंस की छात्राओं कोमल व मानसी तथा बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा सिमरदीप कौर ने तृतीय पुरस्कार जीता।

गणित विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप, डॉ. दीपाली व डॉ. गौरव वर्मा ने जजों की भूमिका निभाई। इस अवसर पर श्रीमती कोमल व चरनजीत कौर भी उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभाग के अध्यापकों को समारोह की सफलता पर बधाई दी।

Related articles

Recent articles