एचएमवी की एम.वॉक कास्मेटॉलिजी एंड वैलनैस सेमेस्टर-एक की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन !

Published:

जालंधर :  हंस राज महिला महाविद्यालय की एम.कॉम कास्मेटॉलिजी एंड वैलनैस सेमेस्टर एक की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्तकर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

साक्षी एवं ऋतिका ने 400 में से 359 अंकों से प्रथम स्थान, यशजीत कौर ने 358 अंकों से दूसरा स्थान, हरप्रीत कौर ने 354 अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विभागाध्यक्षा श्रीमती मुक्ति अरोड़ा व सुश्री अदिती भी उपस्थित थे।

Related articles

Recent articles