जालंधर : प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग साइकोलॉजी की छात्राओं के लिए केयर फॉर आटिज्म फाउंडेशन जालंधर में एजुकेशनल दौरे का आयोजन किया गया। केयर फॉर आटिज्म फाउंडेशन के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट एवं चीफ एडवाइ•ार श्री अतुल मदान व उनकी टीम ने छात्राओं का स्वागत किया।
श्री अतुल मदान ने छात्राओं को आटिज्म डिस्आर्डर, लक्ष्ण, व्यवहारिक पक्षों एवं बच्चों को जीवन बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में बताया। छात्राओं को थेरेपी रूम तथा मल्टी सेंसरी रूम दिखाए गए तथा उनके उपकरणों के
बारे में जानकारी दी गई।
श्री अतुल मदान ने आटिज्म से प्रभावित बच्चों के लिए उपलब्ध विभिन्न थेरेपी की जानकारी देते हुए उनकी महत्ता पर
प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने आटिज्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभाग के प्रयास की सराहना की तथा छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर, फैकल्टी सदस्य सुश्री निहारिका, सुश्री श्रुति व सुश्री हरप्रीत भी उपस्थित थे।