जालंधर : हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग बायोइन्फारमेटिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह को दुबई में आयोजित एचसीटी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में टॉक प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
यह कांफ्रेंस दुबई में हॉयर कालेजिस ऑफ टेक्नालोजी, यूएई के कैंपस में 8-9 मार्च को आयोजित की गई थी। डॉ. हरप्रीत सिंह ने मलेरिया परजीवियों के विरुद्ध दवाईयों की खोज से संबंधित अपने रिसर्च कार्य को प्रस्तुत किया।
यह उल्लेखनीय है कि प्रस्तुत किए गए रिसर्च कार्य के प्रोजैक्ट को यूएई सरकार की ओर से 43 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है जिसमें डॉ. हरप्रीत सिंह सह-खोजकर्त्ता हैं। डॉ. हरप्रीत सिंह ने डीएवी प्रबन्धकर्त्री समिति व प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का धन्यवाद किया तथा कहा कि उनकी ओर से मिलती रही प्रेरणा से ही यह सम्भव हो पाया है।
डॉ. हरप्रीत सिंह ने कांफ्रेंस आयोजकों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने विशेषकर प्रो. ग्रैगोटी ब्लॉच का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें यह अवसर प्रदान किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डॉ. हरप्रीत सिंह को बधाई दी तथा भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन करीकुलम डॉ. संगीता अरोड़ा, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया व सुपरिटेंडेंट श्री रवि मैनी भी उपस्थित थे।