धर्म की रक्षा करने से ईश्वर होते है प्रसन्न :- विधायक रमन अरोड़ा, 29वां उर्स मुबारक पर विधायक रमन अरोड़ा ने लगाई हाज़री

Published:

जालंधर : मधुवन कालोनी, बस्ती बावा खेल, नज़दीक राज नगर में बाबा चाँद करीम शाह का 29वां उर्स मुबारक मेले का आयोजन डेरा बाबा गद्दी नशीन बाबा अमरदीप शाह की अध्यक्षता में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन में विशेष तौर पर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा एवं आप नेता अमित संघा ने शिरकत कर बाबा जी से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने सभी दरबार के सेवादारों एवं शहर वासियों को मेले पर बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर ने सभी को एक जैसा बनाया है, पर मानव जीवन ने धर्मों को बांट दिया है, पर हमें एक जुट हो कर अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि धर्म की सेवा व रक्षा करने से ईश्वर हमेशा प्रसन्न रहते है। और हमें ईश्वर को प्रसन्न रखने के लिए धार्मिक कार्यों से जुड़े रहना चाहिए। इस मौके पर परमजीत सिंह बराड़, बलविंदर कुमार सोनू, शाम लाल, सुशील कुमार, विनोद कुमार, भरत कुमार, सुरजीत सिंह, करनेल सिंह, जतिंदर कुमार, सन्नी, अजय इत्यादि

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles