जालंधरः महानगर के एजीआई बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर में स्थित Flying Feathers Study Visa center पर जीएसटी विभाग ने दबिश दी है। जीसएटी विभाग द्वारा Flying Feathers Study Visa center पर सुबह 11 बजे से कार्रवाई की जा रही है।
विभाग Flying Feathers Study Visa center के दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। एक घंटे से अधिक समय हो गया है विभाग की ओर से मामले की जांच जारी है। हालांकि इस दौरान विभाग की ओर से मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी जा रही।