जालंधर में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार, पढ़ें !

Published:

Sanjha Punjab TV :  लुधियाना-जालंधर हाईवे पर एक चलती कार में आग लग गई। इस घटना में कार सवार परिवार बाल-बाल बच गया। कार में से धुआं निकलता देख चालक ने गाड़ी हाइवे किनारे पर रोक ली और आनन फानन में परिवार को नीचे उतारा। परिवार के कार से निकलने की ही देर थी कि पीछे से कार को आग की लपटों ने घेर लिया।

गाड़ी मालिक लखविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी ऑल्टो कार में लुधियाना से टांडा की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में गाड़ी एकदम से गर्म होने लगी। गर्म होने का कारण समझ नहीं आया। कार में जलने की स्मैल भी आ रही थी। उन्होंने कहा कि गाड़ी का तो नुकसान हो गया है, लेकिन गाड़ी में सवार सब लोग सुरक्षित हैं।

लखबिंदर ने बताया कि कार में आग लगते ही उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उन्होंने पानी की बौछार फेंककर आग को शांत किया।

Related articles

Recent articles