जालंधर मे आज प्रेस वार्ता करते हुए DCP जगमोहन ने बताया की कल 307 के मुकदमे मे मुजरिम को पकड़ने के दौरान मुजरिम ने पुलिस पर गोली चलाई और फिर पुलिस ने डिफेन्स करते हुए उस पर गोली चलाई। बता दे युवराज ठाकुर नाम के मुजरिम पर 307 के खिलाफ मामला दर्ज था। इसे ढूंढने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थी। एसएचओ परमिंदर सिंग अर्बन इस्टेट की तरफ नाका लगाया था।
युवराज ठाकुर जो कि एलआईजी फ्लैट्स का रहने वाला। यह जमशेर डेयरियों की तरफ से आ रहा था। नाके पर पुलिस को देखकर इसने फायरिंग की। जिसपर पुलिस ने अपने डिफेंस में गोली चलाई। यह गोली युवराज ठाकुर की टांग में लगी।
युवराज के कब्जे से पुलिस को देशी कट्टा और जिंदा रौॆद मिले हैं। अभी युवराज को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ठीक होने पर इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। इसके और भी साथी अभी वांछित हैं जिन्हें पकड़ना बाकी है। पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि युवराज अवैध हथियार लेकर घूम रहा था तो शक है कि यह किसी वारदात की फिराक में भी था।