आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, अमृतपाल ने की जनसभाएं

Published:

-लोगों को सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की

जालंधर 7 मई आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है जिसके तहत पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने रविवार को वार्ड नंबर 76 और 77 मैं लगातार जनसभाएं करके सुशील कुमार रिंकू को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की है।

अमृतपाल सिंह ने वेस्ट विधानसभा हलके के वार्ड  नं. 77 में पार्षद पति विनीत धीर की मौजूदगी में रिंकू के पक्ष में सभा आयोजित कर लोगों को आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों से अवगत कराया। इसी तरह उन्होंने कटहरा मोहल्ला इलाके में भी एक मीटिंग की और लोगों को संबोधित किया।

इसी तरह वार्ड नंबर 76 में जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के समर्थन में वोट मांगे। अमृतपाल ने आम आदमी पार्टी की तरफ से पिछले एक साल की कारगुजारी के बारे में लोगों को बताया और कहा कि रिंकू की जीत जालंधर को तरक्की के नए रास्ते पर लेकर जाएगी।  इस मौके पर पार्षद लखबीर सिंह बाजवा और राजेश भगत भी मौजूद रहे।

अमृतपाल सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की जो आम आदमी पार्टी ने सिर्फ एक साल में करके दिखाया है, वह दूसरी पार्टियों ने अपने दर्शकों के कार्यकाल में नहीं किया। पार्टी ने इस एक साल में अपने लगभग सभी वायदे पूरे किए हैं और जो वायदे बचे हैं, वे भी जल्दी पूरे किए जाएंगे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles