(Dress code enforced in Jalandhar’s famous temple) जालंधर के प्रसिद्ध मंदिर में ड्रेस कोड लागू, कटी फटी जींस, कैपरी व स्कर्ट पहनकर आने पर प्रतिबंध !

Published:

(Dress code enforced in Jalandhar’s famous temple)

जालंधर: देश के कई फेमस मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब जालंधर के प्रसिद्धमां चिंतपूर्णी मंदिर माई हीरां गेट में अब कटी फटी जींस कैपरी व स्कर्ट सहित वेस्टर्न ड्रेस पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कोई ऐसे कपड़े पहनकर आता है तो उसे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भक्तों को अब मंदिर में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर आना होगा।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles