जालंधर : स्वर्गीय श्री धर्मवीर बख्शी (धम्मा) की दूसरी बरसी पर शहर के धार्मिक सामाजिक तथा राजनीतिक आगुओं ने पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर परिवार की तरफ से श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ का भोग डाला गया। रागी जत्थों द्वारा इलाही गुरबाणी का कीर्तन कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा।
स्वर्गीय धर्मवीर बख्शी की दुसरी बरसी पर उमड़े जनसैलाब से अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि स्वर्गीय धर्मवीर बख्शी किस प्रवृत्ति के इंसान थे, गौ माता के अन्नय भक्त धर्मवीर धम्मा द्वारा गोबिंद धाम गौशाला की स्थापना गांव लांबडा, जालंधर में की गई थी, जहां आज सैकड़ों लोग गौमाता का आशीर्वाद लेने तथा सेवा करने रोजाना आते हैं।
वह जहां धार्मिक संस्थाओं, समाजिक संस्थाओं तथा राजनीतिक दलों से जुड़े होने के कारण हर व्यक्ति के दुःख सुख में साथ खड़े रहते थे। उन्हीं के नक्शे कदमों पर चलते हुए उनके सुपुत्र अभिषेक बख्शी भी हर संस्था से जुड़ कर लोगों के सुख-दुख में सबसे आगे रहते हैं। यही कारण है कि आज लोग अभिषेक बख्शी में स्वर्गीय धर्मवीर बख्शी (धम्मा) की छवि को देख रहे हैं।
प्रोग्राम के अंत में सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए अभिषेक बख्शी ने कहा कि वह आभारी हैं लोगों के जो हमारे स्वर्गीय पिता जी श्री धर्मवीर बख्शी धम्मा जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने यहां पहुंचे। तत्पश्चात गुरु का लंगर संगत में अटूट वितरित किया गया।
इस अवसर पर जत्थेदार बाबा लखबीर सिंह मुखी मिशन शाहीदां तरनादल, बाबा हरी सिंह, जत्थेदार दशमेश तरनादल, जसविंदर जोली पंजाब प्रधान अम्बेदकर सेना, बलविंदर बूगा प्रधान अम्बेडकर सेना, पप्पू गाखल अकाली दल लीडर, मेजर सिंह आम आदमी पार्टी, श्रीकांत जज हिन्दू लीडर, सारिका भारद्वाज महिला कांग्रेस, पाली कराली, भूपिंदर सिंह भिंदा, संत तालमेल कमेटी व अन्य निहंग सिंह जत्थेबंदिय एवं राजनीतिक दल शामिल हुए।