जालंधरः 2000 रुपए के नोटो को लेकर प्रवासी परिवार पर जानलेवा हमला, कई घायल !

Published:

जालंधरः 2000 रुपए के नोटो को लेकर बीते दिन दो पक्षों में विवाद हुआ था। गुलमोहर कालोनी की चार नंबर गली में कबाड़िए और फैक्टरी मालिक में खूनी टकराव हो गया था। हालांकि कल दोनों पक्षों ने अपना मेडिकल करवा कर थाना 8 की पुलिस को दे दिया था। लेकिन इस मामले को लेकर आज एक बार फिर से विवाद हो गया।

कबाड़िए राम संजीवन का आरोप है कि आज गुलमोहर सिटी में फैक्टरी मालिक अपने साथियों को लेकर आ गया। जिसके बाद उसने और उसके साथियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। कबाड़िये का आरोप है कि फैक्टरी मालिक 10 से 15 लोग लेकर आ गया और हमला कर दिया।

इस दौरान हमलावारों में एक को उन्होंने काबू कर लिया। जिसकी पहचान जसप्रीत सिंह निवासी भगत सिंह कालोनी के रूप में हुई है। इस हादसे में वह भी घायल हुआ है। वहीं दूसरी ओर इस हादसे में कबाड़िया, उसकी पत्नी और राजिंदर कुमार घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 के प्रदीप घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद वह हादसे में घायल कबाड़िए को एबुलेंस की जरिये उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लेकर आ गए और मामले की जांच में जुट गए। 

बता दें कि बीते दिन फैक्टरी मालिक और कबाड़िये के 7.5 किंवटल स्क्रैप बेचने को लेकर बात हुई थी। पीड़ित कबाड़िए का कहना है कि इस दौरान उनकी और फैक्टरी मालिक के बीच स्क्रैप का 30 हजार रुपए सौदा हुआ था। कबाड़िये ने उक्त फैक्टरी मालिक को 30 हजार रुपए में 2000 रुपए के नोट देने की बात कही।

लेकिन फैक्टरी मालिक ने 500 रुपए के नोट लेने के लिए कहा। जिसके बाद पहले तो दोनों में काफी देर तक बहसबाजी होती रही। जिसके बाद दोनों में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। इस दौरान एक का सिर फट गया, जबकि दूसरे व्यक्ति के भी काफी चोटे लगी थी। 

बीते दिन भी दोनों पक्षों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां दोनो पक्षों में सिविल अस्पताल में दोबारा से हाथापाई हो गई थी। इस दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया और इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने हूटर बजा दिया। जिसके बाद सिविल में मौजूद पुलिस मौके पर आ गई और मामले को शांत करवाया। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों ने मेडिकल करवाकर थाना 8 में शिकायत दे दी थी। वहीं आज एक बार फिर से दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई।

Related articles

Recent articles