जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर बन रहे होटल कि बेसमेंट की अवैध खुदाई को निगम ने रुकवाया !

Published:

जालंधर : नगर निगम के नियमों के विपरीत बन रही कॉमर्शियल इमारत पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की अगुवाई में रविवार को कार्रवाई की गई। जालंधर-फगवाड़ा रोड पर एक होटल है गैरीटोन। इसके बिल्कुल पास एक और होटल बन रहा है जिसकी बेसमेंट की खुदाई चल रही थी इस दौरान नगर निगम के अमले के साथ एटीपी सुखदेव वशिष्ठ पहुंच गए और अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया।

हालांकि प्रबंधक ने इस निर्माण को वैध बताया है लेकिन सुखदेव ने काम रुकवा दिया। हालांकि बाद में जानकारी यह भी सामने आई कि निगम के अमले के लौट आने के बाद बेसमेंट की खुदाई फिर से शुरू हो गई इस पर एटीपी ने कहा कि अगर ऐसा है तो निर्माण जारी रखने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

बताया जाता है कि ये बेसमेंट रेलवे लाइनों के बिल्कुल पास बन रही थी। लेबर ने बताया कि काम बंद हो गया है। मालिक को सूचित कर दिया है और जो काम अभी चल रहा है वह सिर्फ आगे गेट लगाने के लिए किया जा रहा है।

Related articles

Recent articles