कांग्रेस-अकाली नेताओं ने आपके बच्चों की पढ़ाई बेच दी, बुजुर्गों की दवाई बेच दी और उन पैसों से अपने लिए महल बना लिए – मुख्यमंत्री भगवंत मान

Published:

-मुख्यमंत्री ने हरसिमरत कौर बादल पर बोला हमला, कहा – उन्होंने 2019 में चुनाव आयोग को बताया कि उनके पास साढ़े तीन किलो सोना और करोड़ों रुपए हैं, ये सब जनता के पैसे हैं

-कांग्रेस-अकाली नेता व्यापार में हिस्सा लेते थे, हम पंजाबियों के दुख-दर्द में हिस्सा लेते हैं – मान

सीएम मान ने ‘आप’ उम्मीदवार सुशील रिंकू के पक्ष में हल्का जालंधर वेस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ के विभिन्न इलाकों में किया रोड शो, लोगों से की रिंकू को जिताने की अपील

जालंधर : जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को हल्का जालंधर वेस्ट, नॉर्थ और सेंट्रल के विभिन्न इलाके में रोड शो किया और लोगों से ‘आप’ उम्मीदवार को जिताने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के भार्गव नगर से रोड शो की शुरुआत की। यहां से उन्होंने नारी निकेतन चौक तक रोड शो निकाला। जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने मिलाप चौक से भगत सिंह चौक तक रोड शो किया। वहीं जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में दोमोरिया पुल से किशापुरा चौक तक रोड शो किया एवं लोगों से रूबरू हुए।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मान ने कई जगहों पर लोगों को संबोधित भी किया। जालंधर के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अकाली दल और कांग्रेस पार्टी पर तीखे हमले बोले और कहा कि कांग्रेस-अकाली नेताओं ने आपके बच्चों की पढ़ाई बेच दी। बुजुर्गों की दवाई बेच दी और इन पैसों से अपने लिए बड़े बड़े महल बनाए और अरबों रुपए की संपत्ति अर्जित की।

मुख्यमंत्री ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की पत्नी और सांसद हरसिमरत कौर बादल पर भी हमला बोला और कहा कि हरसिमरत कौर बादल ने 2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास साढ़े तीन किलो सोना और करोड़ों रुपए नगद एवं करोड़ों रुपए की संपत्ति है। उन्होंने सवाल किया कि उनके पास इतने पैसे कहां से आए? दरअसल ये सब जनता के पैसे हैं।

कांग्रेस नेता और पूर्व उद्योग मंत्री श्यामसुंदर अरोड़ा पर भी मुख्यमंत्री ने हमला बोला और कहा कि उनके घर से छापे में करोड़ों की संपत्ति के कागजात के अलावा नोट गिनने वाली मशीन मिली। मतलब साफ है कि उद्योग मंत्री रहते हुए वह पंजाब के व्यापारियों से मोटा पैसा वसूलते थे।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में सत्ताधारी नेता पंजाब के व्यापारियों से व्यापार में हिस्सा लेते थे। हिस्सा नहीं देने पर उन्हें डराते धमकाते थे और रेड डलवाते थे। हम व्यापारियों से हिस्सा नहीं लेते हैं। हम पंजाब के आमलोगों के दुख दर्द में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब के व्यापारियों से हमारा कोई भी नेता कमीशन और हिस्सेदारी नहीं मांगता है। पंजाब के व्यापारी अब बेखौफ होकर अपना व्यापार करते हैं और सरकार को करोड़ों रुपए का टैक्स भी भरते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आप’ सरकार आम आदमी की सरकार है। आम जनता की सहूलियत के लिए हमने सरकारी कार्यालयों और स्कूलों का समय सुबह 7:30 से 2:00 बजे तक कर दिया है। इस फैसले से रोज 350 मेगावाट बिजली की बचत होगी और पंजाब के सरकारी कार्यालयों के हर महीने 16 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजली के बिल बचेंगे। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को अब अपने परिवार और बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने का भी मौका मिलेगा

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles