– चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों ने फिल्लौर हल्के में विभिन्न स्थानों पर जनसभा कर गर्म किया चुनावी माहौल
– ‘आप’ प्रत्याशी को मिल रहा हल्के के लोगों का भारी समर्थन, ‘आप’ प्रत्याशी रिंकू को जिताने का कर रहे दावा
जालंधर, 8 मई : आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में चलाया जा रहा चुनाव प्रचार जोरों पर है। आज स्माल स्केल इन्डस्ट्रीज पंजाब के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों द्वारा जालंधर उपचुनाव के लिए फिल्लौर व हल्के के विभिन्न गांवों में आम आदमी पार्टी के पक्ष में किये चुनाव प्रचार ने चुनावी महौल पूरी तरह से गर्म कर दिया।
उन्होंने फिल्लौर सहित हल्के के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया और लोगों को मानय सरकार द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने हल्के की जनता को बताया कि मान सरकार ने लोगों से जो वादे किये थे, उनमें से 80 प्रतिशत वादे सरकार बनने के एक साल के भीतर पूरे किये गये हैं। उन्होंने कहा कि बाकी बचे वादों को भी जल्दी पूरा किया जा रहा है।
चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि सरदार भगवंत मान पंजाब के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लोगों के लिए 12-12 घंटे काम करते हैं और लगातार हर दिन जनता के हित में फैसले ले रहे हैं। पंजाब के बच्चों को पक्की नौकरी मिल रही है और नशा लगभग खत्म हो चूका है, जिससे पंजाब में दिन-ब-दिन सिवयों की आग ठंडी होती जा रही है और चूल्हों की आग बढ़ती जा रही है।
इस अवसर पर हल्के के सैकड़ों के गिनती में लोगों ने मान सरकार के कार्यों से खुश होकर इस बार जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को वोट देकर विजयी बनाने का वादा किया, जिससे आम आदमी पार्टी को काफी बल मिला और जालंधर हल्के में आम आदमी पार्टी और ज्यादा मज़बूत हुई। जालंधर हल्के के लोगों की ओर से जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ को लगातार मिल रहे समर्थन के बाद विपक्षी पार्टियां पिछड़ती नजर आ रही हैं। इस मौके पर सुखदीप सिंह अपरा, गुरमुख सिंह सहित अन्य गांवों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।