– ‘आप’ की ओर से जालंधर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी रिंकू के प्रचार के लिए की जा रही नुक्कड़ मीटिंगें ले रही रैलियों का रूप
– विधायका इंदरजीत कौर मान सहित पंजाब जल संसाधन विभाग के चेयरमैन रंजीत सिंह चीमा व पूर्व पार्षद अश्विनी कोहली ने की शिरकत, गिनवाई मान सरकार की उपलब्धियां
जालंधर, 8 मई : आम आदमी पार्टी को जालंधर उपचुनाव के लिए हल्के के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है और जालंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवार रिंकू के लिए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड़ मीटिंगें बड़ी रैलियों का रूप ले रही हैं। विधायक इंदरजीत कौर मान सहित पंजाब जल संसाधन विभाग के चेयरमैन रणजीत सिंह चीमा और पूर्व पार्षद अश्विनी कोहली ने जालंधर के वार्ड नंबर 4 में आम आदमी पार्टी द्वारा एडवोकेट जगरूप सिंह और वरिष्ठ नेता दर्शन सिंह सरीहं के घर के गई नुक्कड़ मीटिंग में शिरकत की।
‘आप’ की नीतियों को हल्के के लोगों द्वारा पार्टी को दिए गए भारी समर्थन के कारण नुक्कड़ मीटिंग ने एक रैली का रूप ले लिया और बड़ी संख्या में वार्डवासी ‘आप’ नेताओं को सुनने के लिए मीटिंग में पहुंचे। सभी वार्डवासियों ने ‘आप’ के पक्ष में नारे लगाए और जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जीत दिलवाने का दावा किया।
मीटिंग को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने वार्डवासियों से कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब के लोगों से किए गए वादों को बारी-बारी से पूरा किया जा रहा हैं। मान सरकार ने 600 यूनिट बिजली मुफ्त के वादे को पूरा किया, पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोले जिससे लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई है। इसके अलावा स्कूलों की कार्यशैली में बदलाव किया गया, जिससे गरीब बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
मीटिंग को संबोधित करते हुए एडवोकेट जगरूप सिंह ने कहा कि नकोदर हल्के से विधायका इंद्रजीत कौर मान बहुत अच्छा काम कर रही हैं, वह नकोदर हल्के के लिए कईं ग्रांट लेकर आये हैं जो नकोदर हल्के की तस्वीर बदल रही है। एडवोकेट जगरूप सिंह ने ‘आप’ नेताओं को भरोसा दिलाया कि इस बार बड़ी बढ़त बनाकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू को जालंधर उपचुनाव में विजयी बनाया जाएगा। उन्होंने मीटिंग में बड़ी संख्या में शामिल होने वाले वार्डवासियों का धन्यवाद किया।
यहां की नुक्कड़ मीटिंग के मौके पर वार्डवासियों की भारी भीड़ देखी गई। यह नकद मीटिंग किसी बड़ी रैली की तरह लग रही थी। मीटिंग के दौरान दर्शन सिंह सरीहं, गुरशरण सिंह, कुलविंदर सिंह कॉमरेड, लाल चंद लाली, बलदेव सिंह, आशीष गुप्ता, बिंदर सरीहं, गोपी पंच, मास्टर ज्ञान चंद व सोनू आदि वार्डवासी मौजूद रहे। इस मौके पर हल्के नकोदर की आम आदमी पार्टी की टीम जिसमें जसवीर सिंह धंजल, शांति सरूप जिला सचिव एससी एसटी विंग, नरेश कुमार पूर्व एमसी, प्रदीप शेरपुर, सुखविंदर गडवाल, नरेंद्र शर्मा, अश्विनी कोहली, डॉ. जीवन सहोता, तरणप्रीत सिंह, पम्मा गिल, अमित कंवर, परमिंदर कुमार रत्तू और विक्की भगत सहित अन्य पार्टी वर्कर भी मौजूद थे।