भाजपा प्रत्याशी इंदर इकबाल अटवाल ने लोहिया खास में डेरा बाबा नाथावाला से लिया आशीर्वाद

Published:

जालंधर 28 अप्रैल :  आज भाजपा के प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल ने अपने लोहिया खास कार्यक्रम के दौरान डेरा बाबा नाथावाला के दरबार में जाकर गद्दी नशीन बाबा बलवंत नाथ जी से आशीर्वाद लेकर अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की इंदर अकबाल सिंह अटवाल उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित नरेंद्र पाल सिंह चंदी अवतार सिंह जीरा शम्मी खेड़ा कारज सिंह प्यारा लाल वर्मा लोकेश विज अन्य लोग उपस्थित थे

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles