जालंधर नकोदर हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े पंक्चर कैंटर को जोगदार टक्कर दे मारी। इस हादसे में गाड़ी का टायर बदल रहे दो लोगों की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थाना लांबड़ा के गांव सिंघा के पास हुआ है।
दोनों मृतक ड्राइवर थे। वह जैक लगाकर गाड़ी का पंक्चर टायर बदल रहे थे। लोगों का कहना था कि टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दोनों चालकों के शवों को सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस गाड़ी ने कैंटर को टक्कर मारी वह काफी स्पीड में थी। ऐसा माना जा रहा है कि रात से चले ड्राइवर की गाड़ी चलाते वक्त आंख लग गई थी। वह ट्रक चलाते हुए सो गया। जिसकी वजह से हादसा हो गया। हालांकि पुलिस ने भी मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।